इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा। सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी (IPL Auction 2025) आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। 10 टीमों ने रिटेंशन नियमों के तहत 46 प्लेयर्स को रिटेन कर लिया है। अब कुल मिलाकर 204 जगह खाली हैं। इसके लिए सऊदी अरब में प्लेयर्स पर पैसों की बारिश हो रही है।
10 फ्रेंचाइजियों ने कई स्टार खिलाड़ियों को रिलीज किया है। प्रत्येक टीम के पास कुल 120 करोड़ रुपये की पर्स राशि है, जो पिछले साल की नीलामी से 20 प्रतिशत अधिक है। सभी 10 टीमों के पास बची हुई पर्स राशि को देखें तो राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम 41 करोड़ रुपये हैं, जबकि पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा 110.5 करोड़ रुपये का पर्स है। भारत और दुनिया भर से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लाने के लिए टीमों के बीच यह एक रोमांचक लड़ाई होने जा रही है।
आईपीएल का मेगा ऑक्शन शुरु हो गया है, चेयरमैन अरुण धूमल के संबोधन से कार्यक्रम शुरू हुआ है। ऑक्शन मल्लिका सागर करवा रही हैं। आज 84 खिलाड़ियों की बोली लगेगी। युजवेंद्र चहल पंजाब की टीम में 18 करोड़ रूपए में शामिल किए गए हैं। उनका बेस प्राइज 2 करोड़ रुपए था। इसके साथ ही चहल, अर्शदीप के साथ संयुक्त रूप से सबसे महंगे भारतीय बॉलर बन गए हैं। अर्शदीप को भी पंजाब ने RTM (राइट टू मैच) कार्ड यूज कर 18 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था।
डेविड मिलर को 7.50 करोड़ रुपए में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया। मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा है। शमी के लिए कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी बोली लगाई, लेकिन अंतिम बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी। ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। श्रेयस अय्यर आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। उनको खरीदने के लिए दिल्ली, पंजाब, कोलकाता में जंग हुई। इसके बाद भारतीय स्टार बल्लेबाज और आईपीएल 2024 जीतने वाले कप्तान को पंजाब किंग्स ने रिकॉर्ड तोड़ ₹26.75 करोड़ में खरीद लिया।
मिचेल स्टार्क को दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टार्क को खरीदने के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने भी रुचि दिखाई, लेकिन आखिरी बाजी दिल्ली के हाथ लगी। मिचेल इस ऑक्शन से पहले तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर थे। स्टार्क को पिछले सीजन में केकेआर ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। जोस बटलर को गुजरात टाइटन्स ने खरीदा है। जीटी ने उन्हें 15.75 करोड़ में खरीदा है।