आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने 35 रनों से मैच गंवा दिया है। गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से मिली इस हार के बाद सीएसके (CSK) ने प्लेऑफ में पहुंचने का एक मौका गंवा दिया है। CSK एक हफ्ते पहले आसानी से प्लेऑफ में पहुंचती दिख रही थी। अब टीम करो या मरो की स्थिति में है। चेन्नई को दो मैच खेलने हैं, उसे प्लेऑफ खेलने को दोनों मैच जीतने होंगे। वह एक मैच जीती और एक हारी तो भी प्लेऑफ की उम्मीद बनी रहेगी, लेकिन यह उम्मीद दूसरी टीमों की हार-जीत पर निर्भर करेगी। यह संभव है कि वह प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो सकती है।
टॉप-3 में KKR, RR, SRH
आईपीएल प्लेऑफ (IPL 2024 Playoffs) पर नजर डालें तो कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद प्वाइंट टेबल में पहले तीन नंबर पर काबिज हैं। कोलकाता और राजस्थान के 16-16, हैदराबाद के 14 अंक हैं। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स के 12-12 अंक हैं। तीनों टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं। तीनों टीमों के दो-दो मैच बचे हैं। तीनों टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने की बराबर संभावना बनी हुई है। कहा जा सकता है कि तीनों टीमों के बीच एक स्थान के लिए मुकाबला है।
CSK अब राजस्थान और आरसीबी से भिड़ेगी
सीएसके (CSK) का अगला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दूसरा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा। राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट में 8 मैच जीती है। आरसीबी ने अपने पिछले चारों मैच जीते हैं। इन आंकड़ों के मद्देनजर चेन्नई सुपर किंग्स का रास्ता आसान नहीं लगता है।