[Team Insider]: भारत और साउथ अफ्रीका (IND V SA 2nd Test) के बीच दूसरा टेस्ट मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया। हालांकि, दूसरे और अंतिम सत्र में बाधा बारिस ने मैच में खलल डाली लेकिन परिणाम साफ हो गया। कप्तान डीन एल्गर के नाबाद 96 रन की बदौलत वांडरर्स में दक्षिण अफ्रीका (SA Won In Johannesburg Test) ने दूसरा टेस्ट जीत लिया। अफ्रीका ने भारत पर सात विकेट से जीत दर्ज की। तीन मैचों की श्रृंखला अब 1-1 से बराबरी पर है। तीसरे और आखिरी में जबदस्त मुकाबला होने की उम्मीद है।
विराट कोहली कप्तानी करते हुए 100वां टेस्ट खेलेंगे
यह केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा। कप्तान विराट कोहली वापसी करेंगे। यह उनका कप्तानी करते हुए 100वां टेस्ट मुकाबला होगा। फैन्स उम्मीद कर रहे हैं कि कोहली अपना शतक का सुखा खत्म कर सकते हैं।
दूसरी पारी में भारत ने बनाए थे 266 रन
बता दें कि दूसरी पारी में भारत (Team India In SA) ने 266 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका को सीरीज में बराबरी करने के लिए यह आखिरी मौका है। दूसरी पारी में राहने ने (58) और पुजारा ने (53) रन बनाए। इन दोनों की बदौलत भारत ने 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य रखा है। बाद में शार्दुल ठाकुर ने भी 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। इस तरह से भारत ने 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य रखा था।