सिर्फ 8 दिनों में दूसरी बार भिड़ रहे भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबला जारी है। 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 181/7 रहा। इसमें कोहली जबरदस्त फॉर्म में दिखे। कोहली 59 के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने छक्का लगाकर अपना अर्द्धशतक पूरा किया।
रोहित-राहुल ने दी अच्छी शुरुआत
भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की। रोहित ने 16 गेंदें खेल 28 रन बनाए। इसमें दो छक्के और तीन चौका शामिल था। सबसे पहले रोहित, रउफ की गेंद पर खुशदिल को कैच दे बैठे। इसके बाद राहुल भी ज्यादा देर नहीं टिके। राहुल ने भी 28 रन बनाए। 140 की स्ट्राइक रेट से राहुल ने दो छक्के और एक चौका लगाया।
शून्य पर आउट हुए पांड्या
एशिया कप में भारत-पाक के पिछले मैच में जीत के हीरो रहे हार्दिक पांड्या इस मैच में शून्य पर पैवेलियन लौट गए। इससे पहले सूर्य कुमार यादव और ऋषभ पंत भी सस्ते में लौटे। सूर्या ने 13 रन बनाए जबकि पंत 13 रनों पर पैवेलियन लौट गए। जबकि दीपक हुड्डा ने 16 रन की अपनी छोटी पारी में अच्छे शॉट्स दिखाए।
बता दें कि इससे पहले भी भारत और पाकिस्तान के बीच एक मैच खेला गया था, जिसमें भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल किया था।
टीम इंडिया की बैटिंग
- रोहित शर्मा : 28 रन
- केएल राहुल : 28 रन
- विराट कोहली : 59 रन
- सूर्य कुमार यादव : 13 रन
- ऋषभ पंत : 14 रन
- हार्दिक पांड्या : 0 रन
- दीपक हुड्डा : 16 रन
- भुवनेश्वर वात्सयायन : 0 रन
- रवि विश्नोई : 08