आईपीएल 2024 (IPL) का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने जीत लिया है। KKR ने 8 विकेट से हैदराबाद को हराया। केकेआर की ओर से सबसे अधिक रन वेंकटेश अय्यर ने बनाए। उन्होंने 26 गेंदों पर 52 रन बनाए। मुकाबला शुरुआत से ही एकतरफा था। केकेआर के गेंदबाजों ने रन मशीन कहे जाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को रनों के लिए तरसाया। केकेआर के गेंदबाज हैदराबाद को लगातार झटका देते रहे। नतीजतन पूरी टीम 113 रनों पर ही ढेर हो गई।
KKR ने 10.3 ओवर में ही जीता खिताब
केकेआर ने 2 विकेट के नुकसान पर 10.3 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर 39 रनों की पारी खेली। हैदराबाद टीम से कप्तान पैट कमिंस और शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट झटका।
10 साल से था कोलकाता को ट्रॉफी का इंतजार
KKR ने 2012 और 2014 IPL फाइनल में पहुंची थी। दोनों बार टीम की कमान गौतम गंभीर के हाथों में थी। इसके बाद केकेआर 2021 में फाइनल में पहुंची थी। तब कप्तान ओएन मोर्गन थे। टीम को चेन्नई सुपर किंग्स से हार मिली थी। कोलकाता ने तीसरा खिताब जीता है। सनराइजर्स हैदराबाद एक बार खिताब अपने नाम की है।
तेज गेंदबाजों और युवाओं की टीम ने अच्छा खेला
फाइनल मुकाबला हारने के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि यह जीत तेज गेंदबाजों और युवाओं की है। दरअसल, मुकाबले में केकेआर के गेंदबाज हावी थे। कोलकाता के खिलाफ SRH के कप्तान कमिंस ने 24 और एडेन मार्करम सबसे अधिक 20 रन बना पाए। हेनरिक क्लासेन ने 16 रनों की पारी खेली। केकेआर टीम की ओर से सबसे अधिक आंद्रे रसेल ने 3 विकेट झटके। मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। वैभव अरोड़ा, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 विकेट मिला।