भारतीय रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वह जल्द ही भारत लौटने वाली हैं। रेसलर बजरंग पूनिया ने यह जानकारी दी कि विनेश अब 17 अगस्त को घर वापसी करेंगी। बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सभी को नमस्कार। विनेश फोगाट सुबह 10:00 बजे 17 अगस्त को एयरपोर्ट (दिल्ली IGI) पर पहुँच जायेगी!’ उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया, जिसमें विनेश के स्वागत की बात कही गई।
बता दें कि विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल के लिए कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में केस लगाया है। जिसका फैसला 13 अगस्त को आना था, जिसे अब 16 अगस्त के लिए टाल दिया गया है। जबकि पेरिस ओलंपिक 11 अगस्त को ही खत्म हो गए हैं। ऐसे में विनेश ने 12 अगस्त को ही पेरिस में ओलंपिक विलेज को छोड़ दिया। वो अपने बैग लेकर होटल में चलीं गईं। विनेश को भी न्याय मिलने की पूरी उम्मीद थी। उनका प्लान अब CAS के फैसले के बाद भारत लौटने का है।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक के दौरान विनेश ने 50 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल में एंट्री कर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था। मगर मेडल मैच से ठीक पहले उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया था, क्योंकि ओलंपिक गोल्ड मेडल मैच से पहले उनका वजन 100 ग्राम ज्यादा था। इसके बाद विनेश ने CAS में केस दर्ज कराया, जिस पर 16 अगस्त को फैसला आना है। ऐसे में विनेश फोगाट को अब भी न्याय मिलने की उम्मीद है। यदि फैसला विनेश के पक्ष में आता है, तो उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल मिलेगा।