वैलेटाइन डे आते हीं क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या नौजावान, सभी प्यार के रंग में रंग जाते हैं। प्यार करने वाले वैलेंटाइन डे को बड़े ही धूम धाम से मनाते हैं। इसका जीता जागता उदाहरण क्रिकेट के माध्यम से रोमांस के पिच पर देखने को मिला है। पटना सिटी के मंगल तलाव स्थित मनोज कमालिया स्टेडियम में वैलेंटाइन वीक के मौके पर एक अनोखा क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें सिर्फ प्रेमी जोड़े ही हिस्सा लिए। वैलेंटाइन डे कप के लिए “मोहब्बत” इलेवन और “इश्क” इलेवन के बीच टक्कर हूई।
एक टीम की ओर से प्रेमी तो दूसरी में थी प्रेमिकाएं
क्रिकेट मैच में एक टीम की ओर से प्रेमी तो दूसरी ओर से प्रेमिकाएं रहीं। आशिकी की सजी पिच पर दोनों ओर से मोहब्बत के दीवाने-परवाने खूब चौके-छक्के लगाएं। इस मैच की शुरुआत में कपल्स ने एक-दूसरे को गुलाब, रेड कैप, रेड हार्ट देकर की। पूरे क्रिकेट मैच के दौरान प्यार भरे गाने बजते रहे और खिलाड़ियों ने डांस परफॉर्मेंस भी दिया। मैच का आयोजन “एक दिन फाउंडेशन” के अंतर्गत जगुआर क्रिकेट एकेडमी की ओर से किया गया है। इसकी सचिव शिवानी राय ने खुद लव मैरिज की है।
“तेजस्वी के हाथ ‘सरकार’, CM नीतीश का अंत 2023 में”
फन एक्टिविटीज का था इंतजाम
वहीं मैच के दौरान पत्नी जब बैटिंग करने गई तो पति उन्हें पिच तक छोड़ने डुगडुगी लेकर गए। इस मैच के दौरान बहुत सारे फन एक्टिविटीज भी हुई। जैसे मिमिक्री, रैपिड फायर राउंड। इस मैच में खिलाड़ी के साथ अंपायर, कमेंटेटर, प्राइज वितरण कर्ता सभी लव मैरिड कपल रहे। इस मैच में एक बड़ा सा बोर्ड लाया गया, जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपने मन की बात लिखी और उसके सामने अपना सिग्नेचर किया। वैलेंटाइन कप चैंपियनशिप के इस मुकाबले में कुल 44 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह दुनिया की पहली वैलेंटाइन कप चैंपियनशिप है।