भारत के गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Marriage) शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने रविवार रात सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी। नीरज की शादी में उनके करीबी दोस्तों के साथ रिश्तेदार शामिल हुए। नीरज ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की है।
नीरज ने शादी की तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की.” नीरज की शादी में सिर्फ करीबी लोगों को ही इनवाइट किया गया था। उन्होंने कैप्शन के जरिए अपनी वाइफ का नाम भी बताया। नीरज की वाइफ का नाम हिमानी है। नीरज कभी भी अपनी होने वाली जीवन साथी को लेकर खुलासा नहीं किया। अब चुपचाप शादी कर ली।
पहले खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम विजयी… फाइनल में नेपाल को हराया
कौन हैं हिमानी
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ। मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ।’ उन्होंने कहा, ‘लड़की सोनीपत की है और वह अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वे हनीमून के लिए देश से बाहर गए हैं और मुझे नहीं पता कि वे कहां जा रहे हैं। हम इसे ऐसे ही रखना चाहते थे।’
हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं। वह न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।