पटना में हुए रणजी ट्रॉफी मैच के बाद बिहार की हुई बदनामी के बाद से ही नीतीश सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में आ गयी है। सरकार ने पहले खेल विभाग बनाया और अब लगातार स्टेडियम और खिलाड़ियों पर ध्यान केंद्रीत कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर ये आ रही है कि राजगीर के बाद अब पटना में भी एक स्टेडियम बनने वाला है।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना के गर्दनीबाग में एक नया स्टेडियम बनने वाला है। करीब 30 करोड़ की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण होगा, जिसको लेकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा भी कर दी है। उन्होंने जायजा लेते हुए कहा कि सीएम के निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम राजगीर में बन रहा है। उसके बाद पटना में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम को बनाने का निर्माण किया गया है।
वहीं, उन्होंने बताया कि भवन निर्माण विभाग के द्वारा लगभग 30 करोड़ की राशि से इस स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा। इसमें इनडोर आउटडोर सभी खेलों के लिए व्यवस्था की जाएगी। पटना में टूर्नामेंट का पूरा कॉन्सेप्ट आ पाएगा। खिलाड़ी इसमें आउटडोर और इंडोर गेम खेलेंगे और प्रैक्टिस भी कर सकेंगे। जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम को भी बीसीसीआई को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद मोइनुल हक स्टेडियम को भी भव्य स्टेडियम रूप दिया जाएगा।