ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से धमाका कर दिया है। रेड्डी ने मेलबर्न टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली और शतक पूरा किया है। उन्होंने 171 बॉल पर अपना 100 रन पूरा किया है। नीतीश रेड्डी अब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बन गए हैं। ऐसा कर रेड्डी ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कुंबले ने साल 2008 में नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए एडिलेड टेस्ट मैच में 87 रनों की पारी खेली थी। अब रेड्डी ने कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
Vijay Hajare Trophy : बिहार ने दिल्ली को हराकर दर्ज की शानदार जीत
यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक है। उन्होंने टेस्ट में पहली बार पचास से ज्यादा रन बनाए और उस पारी को शतक में बदल दिया। नीतीश इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गए हैं। उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर और ऋषभ पंत हैं। नीतीश के लिए यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उनके पिता मुतयाला रेड्डी दर्शक दीर्घा में मौजूद हैं और यह मैच देख रहे हैं। अपने पिता के सामने शतक लगाने के बाद नीतीश भावुक भी हो गए।
नीतीश ने 21 साल 216 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाया। सचिन ने 1992 में सिडनी में 18 साल 253 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। वहीं, पंत ने 2019 में सिडनी में 21 साल और 91 दिन की उम्र में शतक बनाया था। इसके बाद नीतीश का नंबर आता है। वहीं, चौथे स्थान पर दत्तू फडकर हैं। उन्होंने एडिलेड में 1948 में 22 साल और 42 दिन की उम्र में शतक बनाया था।