[Team Insider]: दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND Vs SA Capetown Test) के बीच अंतिम और निर्णायक मुकाबला केपटाउन में खेला गया। दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया। वांडर्रस में जीत के बाद भारतीय टीम यह उम्मीद कर रही थी कि दक्षिण अफ्रीका को एक और मुकाबले में उसे मात देकर सीरीज अपने नाम कर लेंगे। कप्तान कोहली दूसरे टेस्ट में नहीं खेले। उनकी जगह केएल राहुल ने कप्तानी की और डिफेंसिव कप्तानी के कारण मैच से हाथ धोना पड़ा। वहीं तीसरे टेस्ट में विराट ने वापसी करते हुए पहली पारी में 79 रन सर्वाधिक स्कोर बानाए जिससे भारत 223 रनों तक पहुंच सका।
दूसरी पारी में पंत और कोहली के अलावा सभी बल्लेबाज रहे नाकाम
पहली पारी में साउथ अफ्रीका 210 रन ही बना सकी थी। फिर दूसरी पारी में कोहली और पंत के बीच 72 रनों की साझेदारी हुई। कोहली 29 रन बनाकर आउट हुए वहीं पंत ने मुश्किल परिस्थितियों में नाबाद 100 रन बनाए। जिसके चलते भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 243 रनों का लक्ष्य रखा था। दूसरी पारी में पंत और कोहली के अलावा किसी भी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए।
रहाणे और पुजारा की हो सकती है छुट्टी
रहाणे और पुजारा दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी के बाद फिर से तीसरे टेस्ट में नाकाम रहे। जितना रन बनना चाहिए था उतना बना ही नहीं। सिर्फ गेंदबाजी के दम पर टेस्ट जीतना आसान नहीं है। इस तरह से कोहली ने भी सीरीज गवाने के बाद कहा है कि बललेबाजी क्रम को सही करने का समय आ गया है। अब रहाणे और पुजारा को टीम से बाहर भी किया जा सकता है। रहाणे ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था। उनके प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं।