क्रिकेट में एक विकेट, एक ओवर, एक मैच की कीमत का अंदाजा तो लगाया ही जा सकता है। 1 रन की कीमत का अंदाजा आज पाकिस्तान की टीम को लग गया। टी 20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए पाकिस्तान की टीम लो स्कोरिंग मैच में भी 1 रन से हार गई। नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान न सिर्फ मैच हारा बल्कि एक तरह से वर्ल्ड कप से भी बाहर हो ही चुका है। पाकिस्तान ग्रुप 2 में है और अब इस ग्रुप में अपने दोनों मैच हारकर नीचे से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान पहला मैच भारत से चार विकेट से हार चुका है। अब जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली हार ने वर्ल्ड कप में उसके आगे के सफर को लगभग रोक ही लिया है। पाकिस्तान का अगले स्टेज में पहुंचना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।
T20 World Cup: भारत की लगातार दूसरी जीत, 57 रन से नीदरलैंड को हराया
आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे
टॉस जीतने के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने बैटिंग चुना। अपेक्षा से अलग जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहतर रही। पाकिस्तान के तमाम सूरमा गेंदबाज जिम्बाब्वे को शुरुआती झटके नहीं दे पाए। लेकिन बीच में जिम्बाब्वे की स्थिति थोड़ी बिगड़ी। पूरी टीम सिर्फ 130 रन बना सकी और पाकिस्तान को 131 का आसान टारगेट मिला। लेकिन कप्तान बाबर आजम का फ्लॉप दौर इस मैच में भी जारी रहा। शान मसूद के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर खेल ही नहीं पाया। आखिरी ओवर में 11 रन बनाना था। लेकिन पाकिस्तान टीम नहीं बना सकी और मैच 1 रन से हार गई।
सिकंदर रजा जीत के हीरो
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज मो. रिजवान का बल्ला एक बार फिर फ्लॉप रहा। रिजवान ने 14 रन बनाए जबकि बाबर 4 रन पर ही लौट आए। जिम्बाब्वे की ओर से जीत के हीरो रहे सिकंदर रजा ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए। जबकि ब्रैड इवांस ने दो खिलाड़ियों को आउट किया।