भारत स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को महिला 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में तीसरे स्थान पर रहते हुए कांस्य पदक के साथ पेरिस ओलंपिक में भारत के पदक का खाता खोला। इसी के साथ मनु ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बनीं। मनु भाकर को इस उपलब्धि पर देशभर से बधाइयाँ मिल रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘एक ऐतिहासिक पदक, बहुत बढ़िया मनु भाकर। पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए, कांस्य पदक के लिए बधाई। यह सफलता और भी खास है क्योंकि वह भारत के लिए निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली महिला बन गई हैं। एक अविश्वसनीय उपलब्धि।’
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने #ParisOlympics2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीतने पर निशानेबाज मनु भाकर को बधाई दी। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने भी मनु भाकर को बधाई दी है।
मनु भाकर के पिता राम किशन भाकर ने कहा, “पूरा देश खुश है, उसके दो इवेंट बचे हैं और हमें उम्मीद है कि वो और अच्छा प्रदर्शन करेगी…मनु को सरकार और फेडरेशन से काफी सहयोग मिला…यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।
Paris Olympics 2024 : भारत के नाम आया पहला मेडल… मनु भाकर ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता
ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर के ताऊ बलजीत सिंह ने कहा, “ये पूरे देश के लिए गर्व की बात है कि पहली बार महिला शूटिंग में मेडल आया है। हमें आशा थी गोल्ड मेडल आएगा लेकिन ये भी एक अच्छी उपलब्धि है। ओलंपिक में तीसरे स्थान पर रहना बहुत बड़ी बात है। उसने बहुत कड़ी मेहनत की है।” मनु भाकर की दादी ने कहा, “उसने बहुत अच्छा काम किया है। जब वो यहां आएंगी तो हम सब उसका स्वागत करेंगे।