बेंगलुरु में 24 अप्रैल को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू की उपस्थिति में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स शुरू होने वाले है। हालांकि कोरोना महामारी के कारण एक लंबे वक्त के बाद खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) एक बार फिर से आयोजित होने वाला है। वहीं इसका उद्घाटन समारोह 24 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया जाएगा। साथ ही इसमें कुल 189 विश्वविद्यालयों से करीबन 3900 एथलीट हिस्सा ले सकेंगे।
शून्य प्लास्टिक के उपयोग का भी रखा जाएगा ख्याल
वहीं इन खेलों में तकनीकी अधिकारी और सहयोगी स्टाफ सहित कुल 7500 लोग भाग लेंगे। KIUG को ग्रीन गेम्स भी कहा जाएगा क्योंकि इस बार खेल के मैदान के बाहर खेलों में उपयोग की जाने वाली हर चीज पुनः उपयोग में आने वाली सामग्री से बनी होगी। साथ ही खेल लके मदनों के पास गीले और सूखे कचरे को रखने के लिए अलग से व्यवस्था होगी। साथ ही शून्य प्लास्टिक के उपयोग का भी खास ख्याल रखा जाएगा। बता दें कि 3 मई को गृह मंत्री अमित शाह इस कार्यक्रम के समापन करेंगे।