झारखण्ड के चर्चित पूर्व आईपीएस और जेपीएससी अध्यक्ष रहे अमिताभ चौधरी का निधन हो गया है। अमिताभ चौधरी का मंगलवार को अहले सुबह 3:00 सेंटेविटा अस्पताल में निधन हो गया। निधन से शहर में शोक की लहर है।
29 अक्टूबर 2020 को बने थे जेपीएससी का अध्यक्ष
पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ चौधरी 29 अक्टूबर 2020 को झारखण्ड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के अध्यक्ष बनाये गये थे अभिताभ चौधरी का जन्म छह जुलाई 1960 को हुआ था। अमिताभ चौधरी 1984 में आइआइटी खड़गपुर से बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद 1985 में आइपीएस बने।इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में इतिहास व भूगोल विषय को ऑप्शनल पेपर में रखा। पहले ही प्रयास में इन्होंने परीक्षा पास की और आइपीएस श्रेणी में ऑल इंडिया में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था।
धौनी को टीम इंडिया तक पहुंचने में महत्वपूर्ण निभायी थी भूमिका
अभिताभ चौधरी ने धौनी को टीम इंडिया तक पहुंचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। श्री चौधरी 2002 में बीसीसीआइ के मेंबर बने। 2005 में झारखण्ड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। 2003-2009 के दौरान टीम इंडिया के मैनेजर बने। 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए श्री चौधरी ने गृह विभाग में विशेष सचिव (एडीजी रैंक) के पद से वीआरएस ले लिया। जेवीएम से टिकट मिलने पर चुनाव लड़ा, लेकिन 67 हजार वोट लाकर चौथे स्थान पर रहे।