Rishabh Pant Heath Update Today: भारतीय क्रिकेटर Rishabh Pant के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अभी उनका इलाज देहरादून के मैक्स अस्पताल में चल रहा है। लेकिन, अब उन्हें वहां से शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। डीडीसीए की ओर से बयान आया है कि ऋषभ के बेहतर इलाज के लिए उन्हें मुंबई शिफ्ट करने की तैयारी कर रहा है। पहले ऋषभ पंत को दिल्ली और लंदन में भी इलाज कराए जाने की बात कही गई थी। लेकिन, उनके स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है।
हादसे का शिकार हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत
30 दिसंबर को हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
ऋषभ पंत की 30 दिसंबर को सुबह करीब 5:15 बजे रुड़की के पास नारसन बॉर्डर पर मर्सिडीज एक्सीडेंट हो गया था। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि मर्सिडीज जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इस एक्सिडेंट में Rishabh Pant को पांच स्थानों पर चोट आई है। चेहरे पर दो कट की प्लास्टिक सर्जरी हो चुकी है। वहीं, पीठ में भी चोट लगी है। घुटने और टखने में सूजन के कारण उनकी एमआरआई नहीं कराई जा सकी है। भीषण दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलने में कामयाब रहे। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पंत की रिकवरी में लग रहा है समय
मैक्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान बड़ी संख्या में आगंतुकों के आने से Rishabh Pant की रिकवरी में समय लग रहा है। डॉक्टरों से लेकर परिजनों तक ने इस पर चिंता जताई है। इसके बाद यह बड़ा अपडेट सामने आया है। माना जा रहा है कि मुंबई के एक बड़े हड्डी स्पेशलिस्ट के निरीक्षण में वहां के अस्पताल में ऋषभ पंत का इलाज कराया जा सकता है। उनके दाहिने पैर के लिगामेंट में फ्रैक्चर की बात कही जा रही है। बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की मां को भरोसा दिलाया है कि वह स्टार क्रिकेटर के करियर को खत्म नहीं होने देगा। ऐसे में बोर्ड का यह फैसला निश्चित तौर पर ऋषभ पंत को जल्द ठीक होने में मददगार साबित हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरिज से बाहर ऋषभ
ऋषभ पंत की इंजरी और और रिकवरी की टाइमिंग पर अभी तक कोई साफ बयान नहीं आया है, लेकिन इतना तो तय है कि फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में वे नहीं खेल पाएंगे। अप्रैल-मई में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में भी उनकी भागीदारी मुश्किल है। वे आईपीएल के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। पंत की मैदान पर वापसी पूरी तरह उनके दाहिने घुटने पर लिगामेंट टियर ट्रिटमेंट के बाद ही साफ हो सकती है।
पंत को मुंबई ले जाने की तैयारी
रुड़की सड़क हादसे में बाल-बाल बचने वाले क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज मुंबई में कराए जाने की तैयारी की जा रही है। दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने मीडिया से बातचीत में इसकी जानकारी दी। पंत को आज ही देहरादून के प्राइवेट हॉस्पिटल से मुंबई शिफ्ट किए जाने की बात श्याम शर्मा ने कही है। 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज का इलाज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम की देखरेख में ही हो रहा है। बीसीसीआई ने लिगामेंट टियर के इलाज की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।