1983 वर्ल्ड कप में सबसे सफल बॉलर रहे रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल करेंगे। सौरव गांगुली की जगह रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का नया प्रेसिडेंट चुन लिया गया। इसका फैसला बोर्ड की एजीएम में मंगलवार को हुआ। रोजर बिन्नी BCCI के 36वें प्रेसिडेंट होंगे।
तेजस्वी की बेल पर रोहिणी का वार और आभार
अकेले उम्मीदवार थे बिन्नी
BCCI के नए अध्यक्ष के लिए रोजर बिन्नी अकेले उम्मीदवार थे। कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष बिन्नी को अब BCCI की जिम्मेदारी मिली है।
देश के 50वें CJI होंगे डीवाई चंद्रचूड़, राष्ट्रपति ने लगाई मुहर
1983 में रोजर ने लिए थे 18 विकेट
1983 वर्ल्ड कप में रहे सबसे सफल बॉलर रहे थे रोजर बिन्नी। टीम की जीत में उनकी भूमिका अहम थी। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 18 विकेट लिए थे। जो सबसे अधिक थे। रोजर बिन्नी भारतीय टीम के पहले एंग्लो इंडियन प्लेयर हैं। जिनका ऑलराउंडर प्रदर्शन हर स्तर पर शानदार रहा है।
लास्ट ओवर में 3 विकेट लेकर शमी ने Warm-Up मैच में टीम को दिलाई जीत