एक तरफ भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में जीत मिली तो दूसरी ओर इस जीत की कहानी लिखने वाले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी 20 गेम से संन्यास की घोषणा कर दी। पहले विराट कोहली ने इसकी घोषणा की। जीत के बाद विराट ने कहा, “यह मेरा आखिरी टी-20 मैच था, इसलिए उसी तरह खेला। अब नई जनरेशन बागडोर संभाले।” इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस करने आए रोहित शर्मा ने भी कह दिया कि “यह मेरा आखिरी गेम भी था। अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता।”
वर्ल्ड कप फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद संन्यास का ऐलान करते हुए कोहली ने कहा कि “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था। हम यही हासिल करना चाहते थे, एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते हैं और फिर ऐसा कुछ होता है। भगवान ग्रेट हैं, भारत की ओर से यह मेरा आखिरी टी20 गेम था। हम इस कप को उठाना चाहते थे। यह ऐसा सीक्रेट है, जो सब जानते हैं। ऐसा नहीं है कि अगर हम हार गए होते, तो मैं इसका ऐलान नहीं करने वाला था। अब समय आ गया है कि अगली जनरेशन टी20 गेम को आगे ले जाए।”
वहीं फाइनल में बड़ा स्कोर बनाने से चूकने वाले रोहित शर्मा ने भी प्रेस कांफ्रेंस में अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि “20-25 सालों में उन्होंने इंडियन क्रिकेट के लिए जो कुछ किया है, मुझे लगता है कि बस वर्ल्ड कप ट्रॉफी बची थी। मैं खुश हूं कि हमारी पूरी टीम उनके लिए यह करने में सफल रही।”