टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (T-20 World Cup 2024) में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही करेंगे। वनडे वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी हारने के बाद रोहित को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। इन पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराम लगा दिया है। हालांकि हार्दिक पांड्या की भूमिका स्पष्ट नहीं की। हार्दिक उप कप्तान रहेंगे या सिर्फ खिलाड़ी के रूप में खेलेंगे, उस पर संशय बरकरार है। बता दें जून में टी-20 वर्ल्ड कप शुरू होना है।
वनडे वर्ल्ड कप हारे पर करोड़ों लोगों का दिल जीते: शाह
टी-20 वर्ल्ड कप यूएसएस और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा। इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि भारत टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित की कप्तानी में खेलेगा। भले हम लगातार 10 मैच जीतने के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल नहीं जीते, लेकिन हमने करोड़ों लोगों का दिल जीता। जय शाह ने कहा कि मैं वादा करता हूं कि हम टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी रोहित की कप्तानी में जरूर उठाएंगे।
रोहित ने की थी 2022 वर्ल्ड कप में कप्तानी
भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में 2022 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला था। उस समय भारत सेमीफाइनल में पहुंच कर बाहर हुआ था। बीते दिनों भारत ने रोहित की कप्तानी में अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज 3-0 से जीती थी। आखिरी मैच में रोहित ने टी-20 कॅरियर का पांचवां शतक लगाया था।