इंग्लैंड और भारत (IND Vs Eng) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला बेहद रोमाचंक हो गया है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला (Dharamshala Test Match) में पहले भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की हालत पतली की थी। अब भारतीय बल्लेबाज उनके गेंदबाजों को जमकर पीट रहे हैं। विकेट लेने के बाद भारत के सलामी युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को आंखें दिखाने वाले इंग्लिश गेंदबाज शोएब बशीर (Shoaib Bashir) का गुरूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तोड़ा है। दोनों बल्लेबाजों ने आज अपना-अपना शतक जमाया।
दिल्ली की तीन लोकसभा सीटों से कौन कौन हो सकता है कांग्रेस का चेहरा ! चुनाव कमेटी की बैठक आज
कप्तान रोहित ने 154 गेंदों पर शतक जड़ा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टेस्ट कॅरियर का अपना 12वां शतक लगाया। स्पिन फ्रेंडली पिच पर पहली पारी में अंग्रेज सिर्फ 218 रनों पर ढेर हो गए। वहीं, रोहित ने 154 गेंदों पर 13 चौके और 3 छक्के लगाते हुए शतक पूरा किया। कुछ देर बाद शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा।
इस सीरीज में रोहित का यह दूसरा शतक
मैच के पहले दिन यानी गुरुवार का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा नाबाद 52 रन पर थे। शुभमन गिल 26 रनों के निजी स्कोर पर खेल रहे थे। आज इन दोनों ने जबरदस्त अंदाज में खेल शुरू किया और दोनों ने शतक लगाया। रोहित ने इससे पहले राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 131 रन बनाए थे। यह उनका सीरीज का दूसरा शतक है, जबकि उनके 400 रन पूरे हो गए हैं।
यशस्वी को आंख दिखाकर शोएब बशीर ने मनाया था जश्न
यशस्वी जायसवाल के आउट होने पर इंग्लैंड के गेंदबाज शोएब बशीर ने आंख दिखाते हुए जश्न मनाया था। उसके बाद शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला और कप्तान का जबरदस्त साथ दिया।