इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का चौथा मुकाबला आज दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (Rajasthan Royals and Lucknow Super Giants) के बीच शुरू होगा। टीमें जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। संजू सैमसन (Sanju Samson) और केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली टीम पहले 3 बार भिड़ चुकी हैं। इस दौरान राजस्थान ने 2 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच जीता था। बता दें सवाई मानसिंह स्टेडियम ने पहले भी IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां की पिच तेज गेंदबाजों के लिए भरपूर उछाल और कैरी प्रदान करती है। पिच पर बल्लेबाजी में भी काफी मदद मिलती है। दरअसल, इस पिच पर गेंद आसानी से बल्ले पर आती है।
LSG की संभावित प्लेइंग-11
कप्तान केएल राहुल, दीपक हुडा, विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक, आयुष बडोनी, देवदत्त पडिक्कल, नवीन-उल-हक, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, यश ठाकुर, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई।
ये हैं इंपैक्ट प्लेयर
टीम में 5 दमदार खिलाड़ी हैं। इनमें काइल मेयर्स, मयंक यादव, शिवम मावी, प्रेरक मांकड़, मोहसिन खान शामिल हैं।
RR की संभावित प्लेइंग-11
कप्तान एवं विकेटकीपर संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, आर अश्विन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, युजवेंद्र चहल, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट।
इंपैक्ट प्लेयर
कुणाल राठौड़, संदीप शर्मा, टॉम कोहलर-कैडमोर, शुभम दुबे, नंद्रे बर्गर।