इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 का फाइनल और नॉकआउट मैच खेले जाने को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। IPL 2024 फाइनल की तारीख समेत नॉकआउट मैचों का शेड्यूल सामने आ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने लोकसभा चुनावों के कारण IPL 2024 का फुल शेड्यूल जारी नहीं किया है। बोर्ड ने 17वें सीजन के पहले 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया है। IPL 2024 के फाइनल सहित नॉकआउट मैचों का शेड्यूल जल्द घोषित होने वाला है। हालांकि माना जा रहा है कि फाइनल मुकाबला संभवत: 26 मई को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।
चेन्नई में फाइनल मैच होगा आयोजित
BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि आईपीएल संचालन परिषद ने पिछले साल के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान पर शुरुआती मैच और फाइनल आयोजित करने की परंपरा का पालन किया है। अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक क्वालीफायर और एक एलिमिनेटर मैच आयोजित किया जाएगा। दूसरा क्वालीफायर चेन्नई में होगा।
जल्द जारी होगा शेष मैचों का शिड्यूल
BCCI ने लोकसभा चुनावों की तारीखों को ध्यान में रखते हुए IPL के शेष मैचों के कार्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया है। जल्द इसे जारी किया जाएगा। BCCI के पहले 21 मैचों के शेड्यूल के अनुसार लीग में तीन मैच खेले जा चुके हैं।
नॉकआउट मैचों को लेकर चेन्नई में उत्साह
चेन्नई में नॉकआउट मैचों को लेकर फैंस में खासा उत्साह है। खासकर इसकी चर्चा है कि धोनी का यह संभवत: आखिरी आईपीएल मैच है। उनके प्रशंसक अपने शहर में धोनी के आखिरी आईपीएल को देखना चाहते हैं। अगर, चेन्नई को फाइनल मैच की मेजबानी मिलती है और सीएसके फाइनल में पहुंचती है तो धोनी और उनके फैंस के लिए यह काफी भावुक पल होगा।
आज के मैच
आज डबल हेडर होगा। पहले मैच में दोपहर 3.30 बजे जयपुर के सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स लखनऊ और सुपर जाइंट्स से भिड़ेगी। ये टीमें तीन मौकों पर भिड़ चुकी हैं। दो मैचों में जीत के साथ रॉयल्स का पलड़ा भारी रहा है। एक मुकाबले में सुपर जाइंट जीती है।
शाम 7:30 बजे से गुजरात और मुंबई में मुकाबला
दूसरा मैच शाम 7.30 बजे अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। दोनों टीमें खिताब जीत चुकी हैं। इस सीजन में उपलब्धि दोहराने की प्रयास करेंगे। मैच में रोहित की जगह हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। शुभमन गिल गुजरात की अगुवाई करेंगे।