जो हार कर भी दिल जीत ले, उसे बाजीगर कहते हैं। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला कल दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गये आईपीएल मुकाबले में। आईपीएल 2024 के 16वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को केकेआर के हाथों हार झेलनी पड़ी। हालांकि दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर बोला। पंत ने विशाखापट्टनम में बल्ले से जमकर कोहराम मचाया और सिर्फ 23 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। पंत ने अपनी तूफानी पारी में 4 चौके और पांच छक्के जमाए। वेंकटेश अय्यर के ओवर में पंत ने 28 रन ठोके।
3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच दिल्ली कैपिटल्स एक रोमांचक मैच खेला गया। आईपीएल 2024 के 16वें मुकाबले में केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 272 रन बनाए। इस दौरान सुनील नरेन ओपनिंग करने पहुंचे. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 85 रन बनाए। नरेन की इस पारी में 7 चौके और 7 छक्के शामिल रहे। अंगकृश रघुवंशी ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 27 गेंदों में 54 रन बनाए। इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगाए। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 166 रन ही बना सकी। उसके लिए ऋषभ पंत और ट्रिस्टन स्टब्स ने अर्धशतक लगाया।
कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली के बीच खेले गए इस मैच से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपका दिल खुश कर देगा। बॉलीवुड स्टार और केकेआर के मालिक शाहरुख खान भी मैच देखने पहुंचे थे। उन्होंने दिल्ली की हार के बाद खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। शाहरुख ने कप्तान ऋषभ पंत को गले लगाया। वे ऋषभ के साथ-साथ बाकी खिलाड़ियों से भी मिले. शाहरुख का यह अंदाज फैंस को काफी पसंद आया। वीडियो पोस्ट पर कई तरह के कमेंट देखने को मिले हैं। इसमें अधिकतर फैंस ने शाहरुख की तारीफ की है।