क्रिकेट का हर मुकाबला एक तरफ और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला दूसरी तरफ। कई बार तो भारतीय क्रिकेट फैंस यहां तक बोल जाते हैं कि वर्ल्ड कप भले ही हार जाओ, पाकिस्तान से न हारना। वैसे तो कई ऐसे रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं, जहां पाकिस्तान के खिलाड़ी न तब पहुंच सके थे और न आगे पहुंचने की उम्मीद है। लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा था जो भारतीय बल्लेबाजों को मुंह चिढ़ाता था। लेकिन अब पाकिस्तान के खुश होने का वो खिलौना भी टूट गया है या यूं कहें कि जो काम सचिन तेंदुल्कर, विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं कर सके, वो भी इस खिलाड़ी ने कर दिया है।
किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आज सिंगापुर जाएंगे लालू यादव, बेटी देंगी नया जीवन
लगातार मैचों में हाफ सेंचुरी
न्यूजीलैंड में अभी मैच चल रहा है भारत और न्यूजीलैंड के बीच। यहां होने वाले मैच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल भरे रहते हैं। कुछ ही बल्लेबाज न्यूजीलैंड की स्थिति को भांप कर अच्छा खेल सके हैं। इनमें एक नाम रहा है पाकिस्तानी बल्लेबाज रमीज राजा का। रमीज ने न्यूजीलैंड की धरती पर चार लगातार मैचों में हाफ सेंचुरी बनाई है, जो वर्ल्ड रिकार्ड रहा है। ऐसा किसी दूसरे देश के किसी खिलाड़ी ने नहीं किया था।
अब श्रेयस ने तोड़ दिया रिकॉर्ड
भारतीय खिलाड़ियों का न्यूजीलैंड में रिकॉर्ड खराब है। ओवरऑल भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 105 मैच खेले गए हैं। इसमें से टीम इंडिया को 55 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 49 जीत हैं। यानि क्लोज फाइट का सीन दिखता। लेकिन न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के बिखरने का रिकॉर्ड है। यहां दोनों टीमों ने 42 मैच खेले हैं। इसमें इंडियन टीम को सिर्फ 14 मुकाबलों में जीत मिली है। जबकि 25 मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। लेकिन भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने इन्हीं कंडीशन्स में रमीज राजा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
पहले वन में श्रेयस ही श्रेष्ठ
भारत ने ऑकलैंड के ईडन पार्क पर खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में 50 ओवर में सात विकेट 306 रन बनाए। इसमें भारत की ओर से सबसे ज्यादा 76 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। इस मैच में हाफ सेंचुरी लगाकर कीवी धरती पर लगातार चार मैचों में चार अर्द्धशतक लगाने के रमीज राजा के रिकॉर्ड की बराबरी श्रेयस ने कर ली। यानि श्रेयस ने न सिर्फ टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ पारी खेली बल्कि पाकिस्तान का जो रिकॉर्ड सचिन, कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाज भी नहीं तोड़ सके थे, उसे भी ध्वस्त कर दिया।