इंडिया और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है।इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वही टीम की रोहित शर्मा ही कर रहे है। भारतीय टीम ने 50 ओवेरों में 350 रन स्कोर सेट कर लिया है। जिसमे टीम ने 8 विकेट गवाएं है। वही अबतक के बल्लेबाजी में शुभमन गिल शानदार डबल सेंचुरी जड़ दी है। गिल ने 149 गेंदों में 139.59 की स्ट्राइक रेट से 208 रन स्कोर कर लिया है। वही मैच अब भी जारी है। हांलांकि आज के भारतीय बल्लेबाजों में किसी बल्लेबाज ने 35 से अधिक रन स्कोर नहीं कर पाया है। वही गिल ने टीम का कमान संभाल कर यह रिकॉर्ड कायम किया है।
डबल सेंचुरी जड़ने वाले 5 वें भारतीय बल्लेबाज ‘गिल’
गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुई। गिल वनडे करियर में दोहरा शतक जड़ने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर का नाम शामिल हैं। दुनिया भर के रिकॉर्ड की बात करें तो बल्लेबाजों में वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है। इनमें सबसे ज्यादा 5 दोहरे शतक भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए हैं।
इस मैच में हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े