झारखंड की राजधानी रांची में 23 फरवरी से होने वाले भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच से पहले ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन ने मैच रद्द करने और इंग्लैंड की टीम को वापस जाने की धमकी दी है। ‘सिख फॉर जस्टिस’ के गुरूपबंत सिंह पन्नू ने माओवादियों से ये आह्वाहन करते हुए कहा कि किसी भी हाल में आदिवासियों की जमीन पर क्रिकेट मैच नहीं होने दें। इस संबंध में रांची के धुर्वा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करवाई गयी है। प्राथमिकी में कहा गया है कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के गुरूपबंत सिंह पन्नू जो फिलहाल अमेरिका में रहता है, उसने यूट्यूब के माध्यम से सीपीआई (माओवादी) से यह आह्वान किया है कि रांची में होने वाले टेस्ट मैच को रद्द कराने के लिए झारखंड और पंजाब में बवंडर पैदा किया जाये। इसके साथ ही पन्नू ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान बेन स्टॉक को भी धमकी दी है।उसने उनसे रांची में मैच नहीं खेलने को कहा है। साथ ही इंग्लैंड की टीम को वापस लौट जाने के लिए भी कहा है। उसने ये धमकी दी है कि अगर उसकी बात नहीं मानी गयी तो भयंकर परिणाम भुगतने को भी मिल सकता है।