InsiderLive: बारिश ने सोमवार को सेंचुरियन पार्क में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच श्रृंखला के पहले दिन के खेल के बाद दूसरे दिन के खेल खलल पैदा कर दी है। बारिश की वजह से खेल में देरी होने की संभावना है। इससे पहले रविवार को भारत ने एक मजबूत शुरूआत की है। भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाएं हैं।
भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने अपनी पभावशाली बल्लेबाजी का छाप छोड़ते हुए पहले दिन 122 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ रहाणे 40 रन नाबाद बने हुए हैं। इससे पहले केएल के साथ ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल ने भी सेंचुरियन में अपना पचासा जड़ा है उन्होंने कुल 60 बनाए। कप्तान विराट कोहली 35 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हालांकि, जहां तक बारिश का सवाल है तो यह पूरे दिन रुक-रुक कर होने का अनुमान है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided