टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। हाल में टीम इंडिया ने अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को टी-20 सीरीज हराया है। ऐसे में टीम के हौंसले काफी बुलंद हैं। टी-20 क्रिकेट की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा साउथ अफ्रीका पर भारी है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में खेली हो या फिर बाहर प्रदर्शन बेहतर रहा है। टीम इंडिया ने ज्यादातर मैचों में जीत हासिल की है।
24 मैचों में टीम इंडिया 13 जीती
टी-20 में दोनों टीमें 24 बार आमने-सामने हुई है। टीम इंडिया ने 13 मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका ने 10 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है।
मेजबान टीम को भारत ने दी है करारी शिकस्त
अगर, साउथ अफ्रीका की धरती पर टीमों के रिकॉर्ड देखें तो साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच 7 टी-20 मैच हुए हैं। 5 मैच टीम इंडिया जीती है। 2 मैचों में साउथ अफ्रीका की टीम जीत पाई है। ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा टी-20 क्रिकेट में साउथ अफ्रीका पर भारी दिख रहा।
12 दिसंबर को खेला जाएगा दूसरा मैच
साउथ अफ्रीका में दोनों टीमों के बीच होगी 3 मैचों की टी20 सीरीज दूसरा मैच 12 दिसंबर और तीसरा मैच 14 दिसंबर को खेला जाएगा। सीरीज में फिर से टीम इंडिया के युवा खिलाड़ियों पर नजरें हैं।