टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारतीय टीम को मिली हार का हिसाब अब चुकता हुआ है। एशिया कप के टी 20 के दूसरे और अपने पहले मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। जीत का अंतिम शॉट ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के छक्के के रूप में सामने आया।
दो गेंद पहले मिली जीत
एशिया कप के लीग मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए। इसी स्कोर को बनाने में पूरी पाकिस्तानी टीम आउट हो गई। जवाब देने उतरी भारतीय टीम शुरुआती झटकों से उबरते हुए रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया।
जीत के हीरो हार्दिक
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जीत के हीरो साबित हुए। हार्दिक ने पहले गेंदबाजी के दौरान पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। बाद में जब बल्लेबाजी का मौका आया तो हार्दिक ने 17 गेंदों में 33 रन ठोक दिए। मैन ऑफ द मैच चुने गए हार्दिक पांड्या ने जीत का छक्का भी लगाया।
आखिरी ओवर तक खिंच गया मैच
वैसे तो भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को 147 के साधारण स्कोर पर ही रोक दिया। लेकिन इस स्कोर को बनाने में भी भारतीय टीम ने आखिरी ओवर तक मैच खिंच गया। आखिरी ओवर में टीम इंडिया को सात रन की जरुरत थी। लेकिन ओवर की शुरुआत ही सेट बैट्समैन रवींद्र जडेजा क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने सिंगल लिया और स्ट्राइक हार्दिक पांड्या को दिया। तीसरी बॉल डॉट गई और चौथी में जीत का छक्का पांड्या के बल्ले से आ गया।