टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड ने अगले राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है। शनिवार को हुए मैच में श्रीलंका को हराने के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। वहीं टूर्नामेंट होस्ट कर रहा डिफेंडिंग वर्ल्ड चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया इस बार सेमीफाइनल से बाहर गया। श्रीलंका के जीतने की स्थिति में ऑस्ट्रेलिया के चांस बन सकते थे। लेकिन इंग्लैंड ने श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया।
प्रशांत के सुर में सुर मिलाते RCP ने नीतीश को कोसा, तेजस्वी के लिए दिखाया ‘सॉफ्ट कॉर्नर’
रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया बाहर
टूर्नामेंट के ग्रुप 1 में मौजूद 6 टीमों में से 3 टीमों के पास आज 7 प्वाइंट रहे। इसमें न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के पास सात प्वाइंट हैं। लेकिन सेमीफाइनल में दो ही टीमों को जाना है। इसलिए बेहतर रन रेट के आधार पर इंग्लैंड की जगह पक्की हो गई। और टीम ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई।
श्रीलंका की पारी भी खत्म
शनिवार के ग्रुप 1 के मैच के साथ ही श्रीलंका का सफर भी टी-20 वर्ल्ड कप में समाप्त हो गया। श्रीलंका टीम अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रही। शनिवार के मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 141 रन बनाए। इसमें पथुम निसंका ने 67 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड ने 19.4 ओवर में ही 6 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 47 और बेन स्टोक्स ने 42 रन की पारी खेली। जबकि आदिल रशिद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट झटका और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।