T20 World Cup Final के कड़े मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर ली है। 2007 के बाद दूसरी बार भारतीय टीम जीत पाने में सफल रही। जबकि भारतीय टीम ने इस सीरिज को मिलाकर चार वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिए हैं। भारत ने पहला वर्ल्ड कप 1983 में जीता था। इसके बाद पहला T20 World Cup भारत ने 2007 में जीता। इसके बाद 2011 में वर्ल्ड कप भारत ने जीता। अब 2024 में T20 World Cup Final में दक्षिण अफ्रीका को हरा कर भारतीय टीम ने चौथी बार वर्ल्ड कप में जीत हासिल की है।
इस तरह 1992 से व्हाइट बॉल क्रिकेट खेल रही अफ्रीकी टीम का वर्ल्ड कप जीतने का इंतजार एक बार फिर बरकरार रहा। साउथ अफ्रीका टीम को चोकर्स इसीलिए कहा जाता है क्योंकि यह टीम हमेशा बड़े मुकाबलों में बिखर जाती है। इस बार टीम बिखरी तो नहीं लेकिन मुकाम तक नहीं पहुंच सकी।
इससे पहले मैच की शुरुआत भारतीय टीम की बैटिंग से हुई। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। फाइनल के लिए दोनों टीमों ने पिछले मैच की प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन भारतीय टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया। यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 9 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें केशव महाराज ने दूसरी बार आउट किया। इसी ओवर में आखिरी बॉल पर ऋषभ पंत शून्य पर आउट हुए। पावरप्ले के अंदर भारतीय टीम ने तीसरा विकेट भी गंवा दिया है। यहां सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर आउट हुए। 8वें ओवर में भारतीय टीम ने 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। 34 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद विराट कोहली ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारतीय पारी संभाली। अक्षर पटेल ने 14वां ओवर डालने आए कगिसो रबाडा की पहली बॉल पर सिक्स लगाया। इस सिक्स के साथ भारतीय टीम का स्कोर 100 के आंकड़े को पार कर गया। इस ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर पटेल रनआउट हो गए। 18वें ओवर में भारतीय टीम ने 150 रन का आंकड़ा हासिल कर लिया। इस तरह भारत ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाते हुए साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 177 रन का टारगेट दिया।
जवाब में उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरे ओवर में ही रीजा हेंड्रिक्स का विकेट खो दिया। यह विकेट बुमराह को मिला। पारी के तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने ऐडन मार्करम को आउट किया। 9वें ओवर में अक्षर पटेल ने ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड कर दिया। उन्होंने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका को चौथा झटका दे दिया है। उन्होंने 39 रन बना चुके क्विंटन डी कॉक को कुलदीप यादव को फाइन लेग पर कैच कराया। इस बीच हेनरिक क्लासन ने 16वें ओवर में फिफ्टी पूरी की। 17वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने 5वां विकेट गंवा दिया है। यहां हेनरिक क्लासन 27 बॉल पर 52 रन बनाकर आउट हुए।