पटना : भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। इस टीम का नेतृत्व केएल राहुल करेंगे। 19 जनवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा। चोट लगने की वजह से रोहित शर्मा यह सीरीज नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह केएल राहुल टीम का नेतृत्व करेंगे। उप कप्तान जसप्रीत बुमराह होंगे। इसी के साथ शिखर धवन और युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो गई है। मो. शमी को इस सीरीज से आराम दिया गया है।
यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम
बता दें यह सीरीज इंडियन टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कारण है कोहली से लिमिटेड ओवर की कप्तानी जाने के बाद यह भारतीय टीम का पहला वनडे सीरीज है। दूसरी ओर लंबे समय बाद रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह मिली है। टीम में ऋतुराज गायकवाड़ और वेंकटेश अय्यर को जगह मिली है। इन दोनों ने विजय हजारे ट्रॉफी शानदार खेल दिखाया था।
टीम में कौन-कौन हैं
कप्तान-केएल राहुल, शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मो. सिराज।