टी 20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रौंद कर शान से आगे बढ़ी टीम इंडिया रविवार को पूरी तरह फ्लॉप साबित हो गई। बोहनी भी खराब हुई और पूरा मैच भी। सिर्फ 133 का स्कोर खड़ा कर सकी टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप पूरी तरह फ्लॉप रही। सूर्य कुमार यादव के 68 रनों के अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज नहीं टिका। सूर्या के अलावा रोहित शर्मा और विराट कोहली ही ऐसे बैटर रहे जिनका स्कोर दहाई के आंकड़े तक पहुंचा। टीम इंडिया के नौ विकेट गिरे, इसमें दो शून्य पर आउट हुए।
गुजरात के मोरबी में ब्रिज टूटा, 70 से अधिक अस्पताल में भर्ती
फिर फ्लॉप हुए KL Rahul
टॉस जीत कर शान से बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की बोहनी एक बार फिर केएल राहुल ने खराब कर दी। लगातार तीसरे मैच में केएल राहुल दहाई अंकों तक भी अपना स्कोर नहीं ले जा सके। पहले दो मैच में चार और नौ रन बनाने वाले राहुल तीसरे मैच में भी नौ पर पैवेलियन वापस लौट आए। जैसे सूर्या ने 68 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को 133 तक पहुंचाया।
बॉलर्स-फील्डर भी बिखरे
बल्लेबाजों ने जो खराब प्रदर्शन किया तो बॉलिंग और फील्डर्स ने भी जैसे हार मान ली। साउथ अफ्रीका के तीन विकेट सस्ते में गिरा देने के बाद भी बॉलर्स अपना मोमेंटम बरकरार नहीं रख सके। अफ्रीकी टीम एक वक्त 24 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से भारत की खराब फील्डिंग का फायदा उठाते हुए मार्करम और मिलर ने टीम को संभाल लिया। भारतीय फील्डर्स ने रन आउट के 3 मौके गंवाए। इसके अलावा, विराट कोहली ने मार्करम का एक आसान कैच छोड़ दिया।