ऑस्ट्रेलिया में चल रहे t20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद टीम इंडिया न्युजीलैंड दौरे पर जाएगी। जहाँ इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच t20 और वनडे सीरीज खेला जाना है। इसके लिए आज BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई खिलाडियों को आराम दिया गया है। वही t20 के लिए हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया गया है। जबकि वनडे में कप्तानी की बागडोर शिखर धवन को सौंपी गई है। दोनों ही सीरीज में ऋषभ पन्त उप कप्तान बनाये गए हैं। 18,20 और 22 नवंबर को t20 मुकाबला खेला जाना है। 25, 27 और 30 नवंबर को वनडे मुकाबला खेला जायेगा।
t20 के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (कप्तान)
ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर)
शुभमन गिल
ईशान किशन
दीपक हुड्डा
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
सुंदर
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
हर्षल पटेल
मो. सिराज
भुवनेश्वर कुमार
उमरान मालिक
वनडे के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान)
ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर)
शुभमन गिल
दीपक हुड्डा
सूर्य कुमार यादव
श्रेयस अय्यर
संजू सैमसन (विकेटकीपर)
सुंदर
शार्दुल ठाकुर
शाहबाज अहमद
युजवेंद्र चहल
कुलदीप यादव
अर्शदीप सिंह
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
उमरान मलिक
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided