क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में भारत की तरफ से पहली बार टॉप 5 बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया है। ये कारनामा धर्मशाला में हो रही भारत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवे मैच में हुआ, जब भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, शुबमन गिल,सरफ़राज़ खान और देवदत्त पड्डीकल ने टीम के लिए अर्धशतक ठोके। इनमे कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज़ शुबमन गिल ने तो अपने अपने शतकों से भारत की स्थिति को काफी मज़बूत स्थिति में ला खडा किया है।
रोहित शर्मा ने जहाँ 103 रन ठोके,वहीँ शुबमन गिल ने 110 रन बना डाले। इससे पहले सलामी बल्लेबाज़ यशश्वी जायसवाल ने तेज़ 57 रन बनाए। इधर सरफ़राज़ खान ने अपना फॉर्म बरकरार रखते हुए शानदार 56 रनों की पारी खेली। मैच में डेब्यू कर रहे देवदत्त पड्डीकल ने भी अपनी बैटिंग का लोहा मनवाते हुए अर्धशतक जमा डाला। 65 रन बनाकर वे इंग्लैंड के युवा स्पिनर बशीर का शिकार हुए।
बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन यशस्वी ने धुआंधार बैटिंग की। तेज़ खेलने के इसी चक्कर में वे बशीर का शिकार बने। हालांकि दूसरे दिन कप्तान रोहित और गिल ने टीम की पारी को संभाला और अपने अपने शतक भी ठोक डाले। हालांकि कई महीनो बाद गेंदबाजी में जोर आजमाइश करने उतरे इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने अपनी पहली ही गेंद पर भारतीय कप्तान को आउट कर पवेलियन की राह दिखाई और अपने टीम को एक ब्रेकथ्रू भी दिलवाने में वे सफल हुए। कुछ ही समय बाद शुबमन गिल भी इंग्लैंड के अनुभवी तेज़ गेदबाज़ जेम्स एंडरसन का शिकार हो गए। सरफ़राज़ खान और देवदत्त पड्डीकल हालांकि क्रीज़ पर डेट रहे, लेकिन टी ब्रेक के बाद सरफ़राज़ खान को भी बशीर ने ही चलता कर दिया। पड्डीकल काफी अच्छे फॉर्म में नज़र आए, लेकिन इस बार फिर से बशीर का जादू चल गया और उन्हें भी पवेलियन की राह देखनी पडी।
खबर लिखे जाने तक ताज़ा अपडेट के अनुसार भारत की टीम ने 428 रन बनाकर ध्रुव जुरेल के रूप में अपना छठवां विकेट खो दिया है। इस बार भी सफलता बशीर के हाँथ ही लगी है। फिलहाल क्रीज़ पर जडेजा के साथ अश्विन टीम की बैटिंग कमान संभाले खड़े हैं।