बर्मिंघम (इंग्लैंड) टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने 203 रन (पहली इनिंग में 146 और दूसरी इनिंग में 57) रनों की पारी का योगदान दिया। इसके साथ विदेशी धरती पर एक टेस्ट मैच में सेंचुरी और हाफ सेंचुरी बनाने वाले दुसरे भारतीय विकेट कीपर बन गए है। पंत ने इस साल खेले पांच टेस्ट की 9 पारियों में 66.50 की औसत के साथ 532 रन बनाए है। वहीं दूसरे नंबर पर रविंद्र जडेजा ने 328 रन बनाए हैं।
विदेशों में पंत का शानदार रिकॉर्ड
इस साल पंत ने पांच में तीन टेस्ट भारत से बाहर खेले हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋषभ ने 17, 0, 27 और नाबाद 100 रन बनाए थे।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided