इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच है। हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर टीमें भिड़ेंगी। ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में सीएसके प्वाइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद सातवें पायदान पर है।
चेन्नई जीती तो नंबर 2 और हैदराबाद जीतकर आएगी चौथे पायदान पर
सीएसके ने तीन में से दो मैच जीत लिए हैं। एक में हार मिली है। एसआरएच प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। टीम ने तीन में से एक ही मैच जीता है। दो मैचों में हार मिली है। सीएसके आज का मैच जीती तो वह टॉप-2 में पहुंच जाएगी। हैदराबाद जीतती है तो वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी।
सीएसके में मुस्तफिजुर की जगह कौन खेलेगा?
चेन्नई टीम की ओर से बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान एक-दो मैच नहीं खेलेंगे। वह अपने देश लौट गए हैं। एक-दो मैच के बाद वापस लौटेंगे। रहमान की जगह मथीसा पथिराना को टीम में मौका मिल सकता है। शिवम दुबे को भी इंपैक्ट सब के रूप में मौका मिलने की संभावना है।
SRH की संभावित टीम
विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन, कप्तान पैट कमिंस, मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, उमरान मलिक] मयंक मारकंडे।
CSK की संभावित टीम
कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रचिन रवींद्र, विकेटकीपर एमएस धोनी,डेरिल मिशेल, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, समीर रिवजी, दीपक चाहर, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना।