विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप अमेरिका के ओरेगॉन में खेली जा रहा है। और भारत के एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया है। भारत के तीन खिलाड़ी फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई कर लिए है। गोल्डेन बॉय जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और रोहित यादव ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। इन दोनों के अलावा एल्डोस पाउल ट्रिपल जंप के फाइनल की रेस में पहुंचने वाले पहले भारतीय है।
नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन
बता दें कि जेवलिन थ्रो के क्वालिफायर में नीरज का पहला थ्रो इतना जबरदस्त था कि नीरज 88.39 मीटर का स्कोर कर के फाइनल में जगह बना लिया। वही रोहित 80.42 मीटर का स्कोर कर के क्वालिफिकेशन ग्रुप-2 में टॉप-11 में जगह बनाई। और पाउल ने ट्रिपल जंप में टॉप 12 में जगह बनाई।
फाइनल मुकाबला रविवार को
अब फाइनल मुकाबला 24 जुलाई को होगा। जिसमे नीरज और रोहित जेवलिन थ्रो करेगे। जिसका निर्धारित समय सुबह 7:05 बजे खेला जाएगा। वही ट्रिपल जंप इवेंट 6:30 (IMT) बजे खेला जाएगा।