T20 World Cup 2024 का पहला मैच आज डलास स्टेडियम में कनाडा और मेजबान अमेरिका के बीच खेला गया। अमेरिका ने कनाडा को सात विकेट से हराया। 195 रनों के लक्ष्य को अमेरिका ने 14 गेंद शेष रहते हासिल किया। अमेरिका पारी की शुरुआत में दोनोंओपनर का विकेट गंवाने के बाद संघर्ष कर रहा था। इसके बाद एंड्रीज गौस ने आरोन जोन्स के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की। एंड्रीज गौस ने 46 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। उन्होंने 7 चौकों और 3 छक्के लगाए। इन्हें निखिल दत्ता ने कैच आउट करा दिया। आरोन जोन्स 40 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। इस दौरान 4 चौकों और 10 छक्के भी जड़े। दोनों खिलाड़ियों की पारी की बदौलत अमेरिका ने बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया।
अमेरिका के ओपनर रहे फ्लॉप
कनाडा टीम के कप्तान साद बिन जफर ने छह गेंदबाज उतारे थे। इनमें से केवल डिलन हेलिगर ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 3 ओवर में 19 रन देकर 1 विकेट लिया। निखिल दत्ता और कलीम सना को 1-1 विकेट मिला, लेकिन दोनों महंगे गेंदबाज साबित हुए। अमेरिका टीम के कप्तान मोनांक पटेल और स्टीवन टेलर ने 195 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी का आगाज किया था। कनाडा के कलीम सना ने पहले ओवर में टेलर को बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। मोनांक पटेल भी कमाल नहीं दिखा सके। वह 16 गेंदों पर 16 रनों की धीमी पारी खेली। फिर डिलन हेलिगर के शिकार बने। श्रेयस मोव्वा ने विकेट के पीछे पटेल का कैच लपक लिया।
कनाडा से नवनीत ने बनाए सबसे अधिक रन
अमेरिका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 194 रन बनाए थे। टीम की तरफ से श्रेयस मोव्वा 16 गेंदों पर 32 रन बनाए। डिलन हेलिगर 1 रन बनाकर बनाकर नाबाद रहे। टीम से सबसे अधिक रन नवनीत धालीवाल ने 61 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। निकोलस किर्टन ने 31 गेंदों पर तीन चौकों और 2 छक्कों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। श्रेयस मोव्वा 16 गेंदों पर 32 रनों की पारी खेली। बता दें मैच शुरू होने के बाद कनाडा टीम को दूसरा झटका 8वें ओवर में लगा था। परगट सिंह रन आउट हुए थे।
यूएसए ने बांग्लादेश को दी थी पटखनी
इस टूर्नामेंट के वॉर्मअप मैच में यूएसए ने बांग्लादेश को 2-1 से हरा दिया था। इस टीम ने कनाडा को ही 4-0 से हराया था। दरअसल, न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी एवं 2015 विश्व कप फाइनलिस्ट कोरी एंडरसन यूएसए टीम से खेल रहे हैं।