भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। सेमीफाईनल मुकाबले में भारत को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाईनल में अपनी जगह पक्की कर ली। 13 नवंबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारत की इस शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट फैन्स बहुत निराश हैं। हार के बाद बल्लेबाज विराट कोहली की भी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। हार का दर्द विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए बयाँ किया है। विराट कोहली ने इस हार को सपना टूटने जैसा बताया है।
ट्वीटर के जरिए कही ये बात
पुरे टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन शनदार रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में छह मैच खेले और चार बार अर्धशतकीय पारी खेली। सेमीफाईनल मुकाबले में भी विराट ने 50 रन जड़े। पर उनकी ये पारी भी भारत को जीत दिलाने में नाकाम रही। इसका अफ़सोस मैच हराने के बाद भी विराट कोहली के चेहरे पर देखने को मिला था। अब ट्वीट के जरिए अपने उस अफ़सोस को विराट कोहली जाहिर किया है। विओरत खली ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘हम अपने दिल में निराशा लिए और अपने सपने को पूरा किए बिना ऑस्ट्रेलिया से लौट रहे हैं, लेकिन इस इवेंट से हम कुछ अच्छी यादों को लेकर जा रहे हैं और ग्रुप के तौर पर बेहतर होंगे। स्टेडिम में आकर हमें सपोर्ट करने के लिए हर एक फैन को शुक्रिया। इस जर्सी को पहनकर और इस देश के लिए खेलकर मुझे हमेशा गर्व होता है।’