भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम खिलाड़ियों और कप्तानों में एक रहे विराट कोहली के लिए अच्छी खबरों का अकाल पड़ गया है। पहले कप्तानी चली गई। उनका परफॉर्मेंस इंटरनेशनल क्रिकेट में डावांडोल हो रहा है। आईपीएल में उनकी टीम का बुरा दौर इस बार भी जारी रहा। खुद कोहली भी खास नहीं कर सके। अब रही सही कसर पाकिस्तानी बल्लेबाज ने तोड़ दी है।
सबसे तेज रन बनाने का रिकॉर्ड
विराट कोहली के नाम पर बतौर कप्तान 17 मैचों में 1000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड कायम था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट चुका है। रिकॉर्ड तोड़ा है पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने। सिर्फ 13 मैचों में बतौर कप्तान बाबर आजम ने 1000 रन पूरे किए। अपने 13वें मैच में बाबर ने यह रिकॉर्ड शतक बनाने के साथ बनाया है।
शतक की हैट्रिक
बाबर आजम का जबरदस्त फॉर्म बरकरार रहा है। लगातार तीन मैचों में बाबर ने तीन शतक लगाए हैं। मुलतान में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाए गए इस शतक के साथ बाबर ने अपने कॅरियर का 17वां शतक पूरा कर लिया है।