इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए 19 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी होगी। इसके लिए टीमों के साथ-साथ खिलाड़ी भी तैयार हैं। नए साल में आईपीएल बाद जल्द ही टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। इस लिहाज से खिलाड़ी प्रमुख टूर्नामेंट से पहले टी-20 फॉर्मेट में खुद को परखने के लिए जी-जान से जुटे हैं।
खिलाड़ियों की बेस प्राइस 75 लाख रुपए
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल से अच्छा मंच नहीं हो सकता। इस कारण कई स्टार खिलाड़ी आईपीएल में हर हाल में खेलना चाहते हैं। इन्होंने लीग के लिए बेस प्राइस भी काफी कम रखी है। इन खिलाड़ियों की बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपए है।
खिलाड़ी—–बेस प्राइस है-टीम—–रोल
- ईश सोढ़ी–75 लाख– न्यूजीलैंड–गेंदबाज
- फिन एलन–75 लाख–न्यूजीलैंड–बल्लेबाज
- फेबियन एलन–75 लाख–वेस्टइंडीज–ऑलराउंडर
- कीमो पॉल–75 लाख–वेस्टइंडीज–ऑलराउंडर
- शाई होप–75 लाख–वेस्टइंडीज–विकेटकीपर-बल्लेबाज
- मैट हेनरी–75 लाख–न्यूजीलैंड–गेंदबाज
- लांस मॉरिस–75 लाख–ऑस्ट्रेलिया–गेंदबाज
- ओली रॉबिन्सन–75 लाख–इंग्लैंड–गेंदबाज
- बिली स्टेनलेक–75 लाख–ऑस्ट्रेलिया–गेंदबाज
- ऑली स्टोन–75 लाख–इंग्लैंड–गेंदबाज
333 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
नीलामी में कुल 333 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। 19 दिसंबर को दुबई की कोका कोला एरिना बिल्डिंग में नीलामी होनी है।