भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल व्यस्त है। एक के बाद एक लगातार सीरिज जारी है। इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज टूर के लिए इंडिया टीम का भी स्क्वैड लिस्ट रेडी हो चुका है। इस स्क्वैड में शिखर धवन को ODI टीम का कप्तान बनाया गया है। मैच में कोहली, रोहित और बुमराह शामिल नहीं होंगे। इन तीनों को इस दौर के लिए रेस्ट दिया गया है। 22जुलाई से शुरू होगा वनडे और T-20 सीरिज। हालांकि T-20 टीम के लिए अभी टीम का सेलेक्शन नहीं हुआ है।
टीम इनिया का स्क्वैड
शिखर धवन (कप्तान), रविन्द्र जडेजा (उपकप्तान),इशान किसान (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
29 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक सीरिज
ODI सीरिज शेड्यूल:
- पहला मैच : 22जुलाई शाम 7:00
- दूसरा मैच : 24जुलाई शाम 7:00
- तीसरा मैच: 27जुलाई शाम 7:00
T-20 मैच शेड्यूल:
- पहला मैच: 29 जुलाई शाम 07:00
- दूसरा मैच : 1 अगस्त शाम 08:00
- तीसरा मैच: 2 अगस्त शाम 08:00
- चौथा मैच: 6 अगस्त शाम 08:00
- पांचवा मैच: 7 अगस्त शाम 08:00