वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पहली पारी में भारतीय टीम की स्थिति खराब है। आधी भारतीय टीम पवेलियन लौट चुकी है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम का स्कोर पांच विकेट पर 151 रन है। फिलहाल अजिंक्य रहाणे (नाबाद 29 रन) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएस भरत (नाबाद 5 रन) क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 469 रन के जवाब में भारतीय टीम अभी 318 रन से पीछे है और उस पर फॉलोऑन का खतरा बना हुआ है।
टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल
ऑस्ट्रेलिया के 469 रन के जवाब में भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 30 रन जोड़े। लेकिन छठे ओवर में रोहित शर्मा 15 रन बना कर एलबीडब्ल्यू आउट हुए तो अगले ही ओवर में शुभमन गिल भी केवल 13 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। चेतेश्वर पुजारा केवल 14 रन पर बोल्ड आउट हुए तो विराट कोहली भी 14 रन ही बना सके। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के बीच पांचवे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी हुई। जडेजा ने 48 रनों का योगदान दिया और पांचवे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए।
स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया
इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया और टोटल में 142 रन जोड़कर ऑलआउट हो गए। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन छह रन, एलेक्स कैरी 48 रन, मिचेल स्टार्क पांच रन, पैट कमिंस नौ रन और लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए।