कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिससे हजारों उम्मीदवारों की मेहनत का इंतजार खत्म हो गया है। SSC CGL टियर-2 परीक्षा में कुल 18,174 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
अगर आपने भी यह परीक्षा दी थी, तो तुरंत SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक करें।
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट?
- स्टेप 1: सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं।
- स्टेप 2: होम पेज पर “रिजल्ट” टैब पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: SSC CGL 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 4: अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं।
SSC CGL टियर-1 परीक्षा 9 से 26 सितंबर 2024 के बीच हुई थी, जिसका रिजल्ट 5 दिसंबर 2024 को घोषित किया गया था। इसके बाद टियर-2 परीक्षा 18, 19, 20 और 31 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी। जो उम्मीदवार टियर-1 में सफल हुए थे, वही टियर-2 परीक्षा के लिए पात्र थे। अब दोनों चरणों के प्रदर्शन के आधार पर SSC CGL 2024 का फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
SSC CGL परीक्षा सरकारी नौकरियों के सबसे प्रतिष्ठित अवसरों में से एक है। यह परीक्षा भारत सरकार के मंत्रालयों, विभिन्न विभागों, संगठनों और निकायों में ग्रुप-B और ग्रुप-C पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।
इसमें चयनित उम्मीदवारों को आयकर विभाग, केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI), प्रवर्तन निदेशालय (ED), केंद्रीय सचिवालय सेवा (CSS), और भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा विभाग (CAG) जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में नौकरी मिलती है।
अगले चरण में क्या होगा?
- अब योग्यता और वरीयता के आधार पर पदों का आवंटन किया जाएगा।
- जो अभ्यर्थी SSC CGL टियर-2 परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।
- इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी, जिसमें उम्मीदवारों की कुल योग्यता और वरीयता के आधार पर पदों का आवंटन होगा।