कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि पिछले 20 सालों से उन्होंने महिलाओं के हित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। उन्होंने सवाल किया कि इतनी लंबी अवधि में महिलाओं के लिए योजनाएं क्यों नहीं बनाई गईं।प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल चुनावी स्टंट के जरिए महिलाओं का वोट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका कहना था कि महिला रोजगार और कल्याण योजनाओं को लेकर उठाए गए कदम राजनीति और वोट बैंक की रणनीति का हिस्सा हैं, न कि महिलाओं के वास्तविक हितों के लिए।
उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए लंबे समय तक काम नहीं किया गया और अब केवल चुनावी माहौल में इस मुद्दे को उठाकर जनता को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।बिहार विधानसभा चुनाव को सभी दलों ने अपने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंका गांधी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से महिलाओं का भरोसा उठ चुका है. अब बिहार बदलाव चाहता है. इस बार बिहार में बदलाव होगा. एक वक्त था जब महिलाएं नीतीश कुमार के साथ खड़ी थीं, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. नीतीश कुमार वो नीतीश नहीं रहे, महिलाओं का भरोसा उनसे उठ चुका है. अब महिलाएं उनके साथ नहीं हैं. बिहार की महिलाएं उनसे दुखी हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार में बहुत बड़ा बदलाव होने वाला है. इस बार एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ेगा.






















