JAMSHEDPUR: जमशेदपुर के एमजीएम के नए थाना भवन का बुधवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने उद्घाटन किया। करीब ढाई करोड़ की लागत से बने इस हाईटेक थाना भवन को बनाने में 7 महीने का वक्त लगा। अब यह भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो चुका है, जो अब आम लोगों के लिए खुल चुका है। बता दें कि इससे पूर्व दो कमरों में थाना भवन संचालित हो रहा था। जिससे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस नए थाना भवन में सभी आधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।
शिफ्टिंग तक दोनों भवन में काम
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि शिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। जब तक पूरी तरह से पुराने थाना से दस्तावेज एवं अन्य जरूरी सामान नए थाना भवन में शिफ्ट नहीं हो जाते हैं तब तक दोनों भवनों में लोगों का काम काज चलता रहेगा। एसएसपी ने बताया कि विधिवत उद्घाटन सरकार द्वारा किया जाएगा। फिलहाल शिफ्टिंग की प्रक्रिया शुरू करनी थी इसलिए सादे समारोह में विधि- विधान के साथ पूजा- अर्चना कर काम शुरू किया गया है। इस मौके पर ग्रामीण एसपी, डीएसपी थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।