भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की घोषणा के बाद आज दिनांक-07.10.2025 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के संयुक्त नेतृत्व में समाहरणालय सभागार, छपरा में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय, सारण द्वारा बताया गया कि सारण जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में दिनांक 06 नवंबर 2025 को मतदान कार्य शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु सारण पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। जिले के सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त पुलिस बल एवं सशस्त्र गश्ती दल की तैनाती की जायेगी।
अवैध शराब, नकद, हथियार एवं अन्य चुनावी आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित गतिविधियों के विरुद्ध सतत छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान माहौल सुनिश्चित करने के लिए जनता से सहयोग की अपील की गई है। इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सारण पुलिस नियंत्रण कक्ष-9031036406 को दें। सारण पुलिस लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफल संचालन हेतु पूर्णत प्रतिबद्ध है और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेगी।






















