देश की राजधानी का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन शनिवार रात मौत के मंजर का गवाह बना, जब भारी भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। इस हादसे में 3 बच्चों समेत 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में फिर धधकी आग! श्रद्धालुओं में अफरातफरी, चौथी घटना से बढ़ी चिंता
शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14, 15 और 16 पर अचानक हजारों यात्रियों की भीड़ जमा हो गई। प्रयागराज की ओर जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों की संख्या इतनी अधिक थी कि लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया। भीड़ बेकाबू हो गई और देखते ही देखते भगदड़ मच गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दम घुटने से कई लोग वहीं गिर पड़े, कुछ कुचल दिए गए, और कई बेहोश हो गए। जब तक रेलवे प्रशासन हरकत में आता, तब तक कई जिंदगियां दम तोड़ चुकी थीं।
क्या हुआ प्लेटफॉर्म पर?
- तीनों ट्रेनों के यात्री एक ही समय पर प्लेटफॉर्म पर थे।
- करीब 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, भीड़ बेकाबू हो गई।
- बिना टिकट यात्रियों ने पहले ही ट्रेन में कब्जा कर रखा था, कंफर्म टिकट वालों को चढ़ने तक का मौका नहीं मिला।
- भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि प्लेटफॉर्म पर लोगों का दम घुटने लगा।
रेलमंत्री ने क्या कहा?
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने बयान जारी कर कहा कि “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति अब नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ तैनात है। घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है और भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं।”