बिहार में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है। आए दिन डेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। शनिवार को राज्य में डेंगू के 102 नए मरीज मिले हैं। इसमें पटना के विभिन्न इलाकों में डेंगू 46 मरीज है। राज्य में अबतक डेंगू से 1637 लोग जबकि पटना में 756 लोग पीड़ित हो चुके हैं। पटना के बाद सबसे अधिक गया में अबतक 102 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। राज्य में अबतक 7 डेंगू मरीजों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि डेंगू के अलग-अलग वैरिएंट होते हैं। पीड़ित मरीज के अंदर किस तरह के डेंगू का वैरिएंट है, इसका पता सीरो टाइपिंग से लगाया जाएगा। अगर वह दूसरी बार डेंगू की चपेट में आया है, तो वह उसके लिए कितना खतरनाक है। यह भी इससे पता चलेगा। IGIMS में सीरो टाइपिंग की जाएगी। डेंगू के चार प्रकार के वैरिएंट होते हैं। DENV-1, DENV-2, DENV-3 और DENV-4 सीरो टाइपिंग से वैरिएंट की जानकारी मिलेगी।
जानकारी के अनुसार, पटना के सभी प्रमुख अस्पतालों में बड़ी मात्रा में यह लार्वा पाया गया है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, स्कूल, अपार्टमेंट आदि जगहों पर भी यह बड़ी मात्रा में मिला है। दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर वेक्टर बार्नडीजिज की टीम ने इतनी मात्रा में लार्वा देख चिंता जताई है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि बीमारी पर नियंत्रण और लार्वानष्ट करने के लिए ठोस उपाय करें, नहीं तो यह विकराल रूप धारण कर सकता है।